सफाई के दौरान कारबाइन से दो सैप जवान को लगी गोली।

Patna Desk

 

बिहार के रोहतास में आज डेहरी स्थित बी सैप-दो परिसर में लक्ष्याभ्यास के दौरान दो बी सैप जवान को गोली लग गई गोली लगने की घटना के बाद बी सैप दो परिसर में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस-पदाधिकारियों ने घायल दोनों जवान को जमुहार स्थित एनएमसीएच में भर्ती कराया जहां ऑपरेशन के बाद दोनों बी सैप जवान खतरे से बाहर बताए जाते हैं।

बताया जाता है कि घायल बी सैप जवान दयानंद सिंह व सुरेंद्र सिंह मंगलवार को ही लक्ष्याभ्यास के लिए बी सैप-दो परिसर में पहुंचे थे इस दौरान कारबाईन हथियार को लेकर दोनों जवान बी सैप दो स्थित बट के समीप साफ कर रहे थे इसी दौरान जहां बी सैप जवान दयानंद सिंह को पेट में गोली लग गई वही दूसरे जवान सुरेंद्र सिंह को पैर में गोली लगी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में बी सैप दो के डीएसपी शिव शंकर सिंह के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घायल जवान को जमुहार स्थित एनएमसीएच में पहुंचाया।

चिकित्सकों के अनुसार बी सैप के घायल दोनों जवानों का ऑपरेशन किया गया है दोनों घायल जवान खतरे से बाहर बताया जाते हैं, हालांकि चिकित्सकों की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा है।

एनएमसीएच के जीएम ने बताया कि घायल दोनों जवानों का इलाज चल रहा है यह दोनों बीएमपी के जवान है एक को पैर में गोली लगी है वही दूसरे को पेट में गोली लगी है फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं ।

Share This Article