पटना पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सब्जी बाग के कला मंच इलाके में बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना होने से हड़कम्प मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि मौके पर मौजूद पीरबहोर थाने की दारोगा तनवीर अहमद के द्वारा एक आरोपी को पकड़ लिया गया। जिसके पास से लोडेड देशी कट्टा, दो खोखा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। लेकिन मौके से एक आरोपी फरार हो गया।
वही पीरबहोर थाने दारोगा तनवीर अहमद के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान सैफ आलम के रूप में की गई है। जो दरियापुर इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में खुलासा किया कि सहयोगी के द्वारा हथियार लाया गया था। और वर्चस्व कायम करने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
फिलहाल पुलिस सैफ आलम और एक अज्ञात पर हर्ष फायरिंग करने और अवैध देसी कट्टा मामले में मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार सैफ का आपराधिक इतिहास पता करने में जुटी हुई है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को पुलिस जेल भेज कर अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।