सभी सुविधाओं से लैस अनुसूचित जाति आवासीय छात्रावास बना कोविड19 अस्पताल, डीएम ने किया उद्घाटन

PR Desk
By PR Desk

सुजीत कुमार

शेखपुराः जिला में कोविड19 को लेकर जिला प्रशासन लगातार नए नए कार्य कर रही है। शेखपुरा स्थित राजकीय अम्वेदर बालिका आवासीय छात्रावास को कोविड 19 अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है जिसमे 50 बेड सहित ऑक्सीजन, डॉक्टर, नर्स सहित अन्य सुविधा बहाल किया गया है।

डीएम इनायत खान ने कोविड19 अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद बताया कि राज्य सरकार के निर्देशन में शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस का बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी संसाधन की व्यवस्था की गई है। डीएम ने कहा की अब सन्दिग्ध मरीजों को पटना रेफर करने की जरूरत नही होगी, अगर ज्यादा स्थिति खराब होती है तब शेखपुरा से पटना अथवा और किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया जाएगा। डीएम द्वारा शेखपुरा की जनता को समर्पित कोविड 19 अस्पताल पर विधायक रणधीर कुमार सोनी ने जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दिया है और कहा है कि शेखपुरा जिला लगातार कोविड19 को लेकर सजग है और अब कोविड19 अस्पताल विकसित हो जाने से पूरे जिले के लोगों को काफी सुविधा होगी।

Share This Article