समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व MLC ‘मुलायम सिंह यादव’ का निधन

Sanjeev Shrivastava

लखनऊ:सूत्रो के हवाले से और MEDIA REPORT के अनुसार – मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और साल 1949 में पहली बार सरपंच बने थे. वे जीवन भर राजनीति में सक्रिय रहे.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व MLC मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. मुलायम सिंह यादव ने अपने आवास पर आखिरी सांस ली. उनकी मौत शनिवार रात में हुई.

मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे. वे साल 1949 में पहली बार सरपंच बने थे और जीवन भर सक्रिय राजनीति में रहे. हालांकि पिछले काफी समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी.

रविवार को हुआ अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार औरैया जिला में उनके गांव में हुआ. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे.

महज 21 साल की उम्र में बने थे सरपंच
मुलायम सिंह यादव सिर्फ 21 साल की उम्र में पहली बार साल 1949 में सरपंच बने थे. 24 साल सरपंच रहने के बाद वो 15 सालों तक ब्लॉक प्रमुख रहे और फिर 20 सालों तक विधानमंडल सदस्य यानी एमएलसी.

Share This Article