समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार आज सासाराम में पहुंचें। जहां उन्होंने सासाराम प्रखंड अंतर्गत मोकर में संचालित पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में गंगा छात्रावास सहित अन्य नवनिर्मित भवन तथा परिसर में स्थित एक तालाब का भी उद्घाटन किया। सीएम के आगमन को लेकर रोहतास प्रशासन पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखी।
सीएम ने समाधान यात्रा के तहत आमजनों की समस्या सुनते हुए समाधान का भरोसा भी दिलाया।
पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर जिला के विकास कार्यों तथा अन्य समस्याओं को भी सुने। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर सासाराम में पदाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक भी की। वहीं समाधान यात्रा के दौरान लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विकास की गति तेज है और आगे भी जारी रहेगी।