समीक्षा बैठक में अधौरा, नुआंव, रामपुर और चैनपुर के आरएमएनसीएच काउंसलर से डीएम ने किया जवाब तलब।

Patna Desk

 

शनिवार 12 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के साथ जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने जिला समाहरणालय में मासिक समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी बिंदुओं पर क्रमवार जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा समीक्षा की गई। उक्त बैठक में टिकाकरण, यूडब्ल्यूआईएन पोर्टल, टीबी उन्मूलन, परिवार नियोजन, पोषण पुनर्वास केंद्र, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। रामगढ़, चांद और अधौरा प्रखंड का कार्य कई इंडिकेटर में संतोषजनक पाया गया। वहीं परिवार नियोजन से संबंधी उपलब्धि के मामले में अधौरा, नुआंव, रामपुर और चैनपुर के आरएमएनसीएच काउंसलर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। टेलीकॉन्सलेशन में कम उपलब्धि के मामले में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का इनसेंटिव काटा जाए।

Share This Article