कैमूर जिले के समेकित चेकपोस्ट मोहनिया में 554 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई समेकित चेकपोस्ट पर मोहनिया पुलिस,एलटीएफ और उत्पाद विभाग के सयुक्त रूप से की है। जब्त किये गये 554 पेटी में 12 हजार 372 बोतल शराब है। जिस दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान चालक राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला स्थित रामतसर थाना के बरमसर गांव निवासी ओमप्रकाश के पुत्र कालू राम एवं खलासी पंजाब के श्री मुक्तसार साहिब जिला स्थित लाभी गांव के लाभ सिंह के पुत्र सुखबिंदर सिंह है। पुलिस ने यह कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान किया। चेकिंग के दौरान पपाया गया कि ट्रक पर प्याज लोड है और प्याज की नीचे शराब है। जब्त किये गये शराबों में मैकडॉल ब्रांड के 375 एमएल के 85 पेटी,मैकडॉल 375 एमएल के 30 पेटी,मैकडॉल 180 एमएल के 20 पेटी,रॉयल ग्रीन 375 एमएल के141 पेटी,रॉयल ग्रीन 750 एमएल के 196 पेटी एवं इम्पीरियल स्टाइल 180 एमएल के 82 पेटी शामिल है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।