गया नगर निगम की कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही से नगर निगम के में रखें जाति आधारित गणना का दस्तावेज वर्षा के पानी से भीग गया है ।
सम्राट भवन में रखें जाति आधारित गणना के दस्तावेज वर्षा के पानी से भींगा, राहत की बात सारे गणना के दस्तावेज ऑनलाइन कंप्यूटर में दर्ज।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद जातीय जनगणना हरी झंडी मिल गई है इसको लेकर अब तैयारी जोर शोर से की जा रही है और पुराने फाइलों को भी निकाला जा रहा है लेकिन गया नगर निगम की कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही भी सामने देखी है नगर निगम के सम्राट भवन में रखें जाति आधारित गणना का दस्तावेज वर्षा के पानी से भीग गया है जिसे सुखाया जा रहा है, नगर निगम के 53 वाडो का लगभग 1048 ईबी किट रखे गए थे जिसमे से 30 से 35 ईबी किट वर्षा के पानी से भीग गए थे जिसे वहीं पर आकर सुखाया जा रहा है।
हालांकि नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा का कहना है कि दस्तावेज भींगने से कोई बड़ी समस्या नहीं होगी क्योंकि सभी विवरण ऑनलाइन है जरूरत पड़ने पर मूल दस्तावेज आसानी से कंप्यूटर से निकाला जा सकता है।