सरकारी कर्मियों के अजब गजब कारनामें, पत्नी की जगह पति करते हैं ड्यूटी, डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के खुड़ियाल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिहपुर की प्रधानाध्यापिका मीना खातून हैं। पर उनकी जगह उनके पति मोहम्मद मिस्टर विद्यालय संचालन करते हैं। मध्यान भोजन से लेकर स्कूल के रजिस्टर और ऑफिस तक संभालते हैं। अब ऐसे में स्कूल में मध्यान भोजन और पढाई की क्या गुणवत्ता होगी ये आप खुद समझ सकते हैं।

हैरत इस बात की है कि ये सब कुछ एक लम्बे समय से चल रहा है। पर जिले में बैठे सुशासन के तारणहारों को कानों कान इसकी खबर तक नहीं है। जब स्कूल में बैठे हेडमास्टर साहिबा के पति से पूछा कि स्कुल में वो क्या कर रहें हैं। तो जवाब भी ऐसा मिला कि जिले में बैठे अधिकारियों का भी मन और मिजाज हरियर हो जाएगा। हेडमास्टर साहिबा के पति देव ने कहा कि वह स्कूल नहीं आयेंगें।

बिहार में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर लंबे समय से कैसे प्रधानाध्यापिका के पति अपनी पत्नी की जगह स्कूल संभालते रहे और जिले के पदाधिकारियों की इसकी खबर नहीं। फिलहाल जब इस बाबत बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस पर कड़ी करवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article