सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं नगर आयुक्त को बंधक बनाने के मामले में विकास कुमार समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज।

Patna Desk

 

 

सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं नगर आयुक्त को बंधक बनाने के मामले में नगर प्रशासन की टीम ने मेयर पति विकास कुमार समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर निगम कार्यालय में बीते शनिवार को हुई बैठक के दौरान उत्पन्न विवाद को लेकर नगर आयुक्त के निर्देश पर तीन नामजद एवं एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि शनिवार को नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों के बीच एक बैठक चल रही थी। इसी दौरान प्रशासनिक कैमरे को देख मेयर सहित सभी पार्षद भड़क उठे तथा बैठक का बहिष्कार करने लगे। इस दौरान कैमरे को लेकर नगर आयुक्त तथा नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद पार्षदों ने नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को बंधक बनाकर उनके कार्यालय में तालाबंदी कर दी तथा नगर निगम के मुख्य द्वार को बंद कर धरने पर बैठे गए। इसी मामले को लेकर नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल के निर्देश पर रविवार को सासाराम नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें मेयर पति विकास कुमार समेत चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

Share This Article