सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर नियुक्ति शुरू।

Patna Desk

NewsPRLive-सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगा.अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन बिहार चैप्टर की ओर से गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में एक दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन के दौरान इसकी घोषणा की

11वां आइएपीएसएम बिहार चैप्टर के इस वार्षिक अधिवेशन के दौरान उन्होंने कहा कि इनमें सबसे अधिक करीब 35 हजार एएनएम के पद शामिल हैं. इसके अलावा डॉक्टर, टेक्नीशियन समेत अलग-अलग पदों को शामिल किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जायेगा, इसकी तैयारी विभाग में चल रही है. यह कार्यक्रम पीएमसीएच कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह की देखरेख में हुआ.

प्रत्यय अमृत ने कहा कि प्रदेश में आम लोगों को अच्छी सुविधा मिले, इसको लेकर बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना लागू की जा रही है. इसकी शुरुआत प्रदेश के चार जिलों के अस्पतालों से शुरू कर दी गयी है. इसमें पटना, नालंदा, सिवान और गोपालगंज जिला शामिल हैं. इसके बाद अन्य जिलों के अस्पतालों को भी जोड़ दिया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अंशुल अग्रवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्वास्थ्य संबंधी तमाम सेवाओं को डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस योजना के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों की हेल्थ फैसिलिटी का रजिस्ट्रेशन करना है.

अधिवेशन की आयोजन के अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का विषय यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज रणनीति एवं चुनौती था. विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हर मरीजों के घर अच्छी इलाज सुविधा मुहैया हो और सही तरीके से इलाज कर मरीज को राहत दी जाये आदि मुद्दों पर चर्चा किया. डॉ रश्मि ने कहा कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरिवंश चोपड़ा के अलावा पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सीएम सिंह, डॉ पूर्व सहायक कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार, दिल्ली से आये डॉ हिमांशु भूषण, डॉ रविकांत, डॉ रवि रमन, डॉ बीके मिश्रा, डॉ राजेश पांडे, डॉ बीपी राय, डॉ सरिता कुमारी, आइजीआइएमएस कम्युनिटी विभाग के डॉ सेतू सिन्हा समेत पूरे बिहार व अन्य प्रदेशों से आये करीब 300 से अधिक डॉक्टर शामिल हुए.

Share This Article