सरकारी स्कूल में बच्चों को भोजन में नहीं मिलता हैं अंडा ग्रामीणों ने जामकर किया बवाल

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK- मोतिहारी जिला के पताही प्रखंड क्षेत्र के बेलाही राम पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाही राम को गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्यालय पर पहुंचकर पुस्तक पोखरा में फेंकने, मध्याह्न भोजन नहीं देने, अंडा नहीं वितरण करने और प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

साथ ही उन्होंने विद्यालय जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। सड़क को ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक जाम कर रखा था। उक्त विद्यालय में हंगामा उस समय हुई जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह द्वारा पुस्तक पोखर में फेंके जाने के मामले की जांच हो रहे थे। तभी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए।प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने बीईओ को गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया।

 

 

आवेदन में बताया कि हम ग्रामवासी लोग प्रधानाध्यापक से किसी तरह की पूछताछ करने जाते तब उनके द्वारा रजिस्टर को फाड़कर मामला दर्ज करने का धमकी देते हैं। साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रधानाध्यापक के विरोध में कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article