अमलेश कुमार
पालीगंज: सरकार ने 21 जुलाई से अनुमण्डल अस्पताल मे कोरोना जांच करने का दिशा निर्देश दिया था , जिसके बाद दूर-दराज के गांव से कोरोना का संदिग्ध लोग अनुमण्डल अस्पताल पालीगंज मे जांच कराने के लिए पहुंचे थे। लेकिन देर शाम तक अनुमण्डल अस्पताल मेडिकल टीम नही पहुँच सकी। सरकार के निर्देश के वावजूद भी कोई फर्क नही पड़ता दिखाई दे रहा है। लोग निराश होकर लौट गए अपने घर को वापस लौटने को मजबूूर हो गए।
बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण के खतरे से भयभीत लोगों ने प्रिंट और एलोक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचार के माध्यम से मिले खबरों के बाद अनुमंडल क्षेत्र के दूर दराज गावो से लोग सुबह से ही ‘पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल “पहुंचने लगे। लेकिन देर शाम तक इंतजार करते रह गए पटना से कोरोना जांच के लिए कोई मेडिकल टीम अनुमण्डल अस्पताल नहीं पहुँची। जिसके बाद संदिग्ध मरीजों ने अस्पताल उपाधीक्षक आभा कुमारी से मिलकर जांच टीम नहीं आने के बारे में जानकारी ली। जांच करने के लिए अस्पताल नहीं आया।
यहां के डॉक्टर ने बताया कि अभी जांच नहीं हो रही है. दो तीन दिनों में कोरोना जांच होने की संभावना है। उसके बाद देर शाम तक इंतजार के बाँध कोरोना जाँच करवाने आए लोगों अपने घर बेरंग लौट गए।
वही पालीगंज अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक आभा सिन्हा के अनुसार पटना से कोरोना जाँच के लिए मेडिकल टीम को आना था, लेकिन पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण यहां की मेडिकल टीम को पटना में जांच के लिए लगा दिया गया है ।अगले दो तीन दिनों में यहां अस्पताल में कोरोना जांच होने की संभावना है।
यहां एक साथ मिले थे 90 से ज्यादा मरीज
गौरतलब है कि लगभग एक माह पहले पालीगंज में हुए एक शादी समारोह में आए 90 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इनमे दूल्हे मौत हो गई थी। जिसमे कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी किया गया था