सरकार को सेविका को पच्चीस हजार व सहायिका को अठारह हजार रुपये मिलना चाहिए प्रतिमाह मानदेय।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के सेविका सहायिका बिहार राज्य आंगनबाडी संयुक्त संघर्स समिति के तत्वावधान में अपनी पांच सूत्री मांगों के लिए जिला पदाधिकारी कैमूर को प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र समर्पित करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शोभा श्रीवास्तव ने किया। संचालन अशेाक श्रीवास्तव जिला संयोजक ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व आशा मिश्रा, सरोजा देवी, संगीता कुमार, कुसुम यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसपी कैमूर के सचिव ने कहा कि सेविका व सहायिका की मांगें जायज है। कार्य को देखते हुए सेविका को पच्चीस हजार और सहायिका को अठारह हजार रुपये प्रतिमाह राज्य सरकार को मानदेय भुगतान करना चाहिए अन्यथा सडक से सदन तक जहां भी होगा हम इनलोगों का सहयोग करते रहेंगे। मौके पर दुर्गा मेहता, मंजु देवी, चिंता देवी, श्वेता पटेल, उर्मिला देवी, सरीता कुंवर, शारदा देवी सहित काफी संख्या में सेविका व सहायिका मौजूद रहीं।

Share This Article