NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर बिहार के सियासी महकमे से आ रही। जहां एक बार फिर बिहार की सत्ता में उलट-फेर हो गई। बिहार में BJP-JDU की जोड़ी टूट गई है। इसी के साथ तेजस्वी ने सरकार बनाने के पहले कई शर्तें रखी है। गृह विभाग राजद के पास रहेगा। स्पीकर के लिए भी तेजस्वी ने डिमांड की है। इसके अलाव भी कई विभाग तेजस्वी अपने पास रखेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और राजद से एक एक डिप्टी सीएम बनाने की बात कही है।
बता दें कि शाम 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपल से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप देंगे। इसी के साथ बिहार में जदयू और बीजेपी सरकार गिर चुकी है। भाजप ने कहा कि नीतीश कुमार भरोसे के लायक नहीं हैं। वहीं नीतीश कुमार बोले कि भाजप ने उनका अपमान किया है। सूत्रों की मानें तो भाजप ने लालू परिवार से भी बतचीत की है।
जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बीजेपी ने हमें हमेशा अपमानित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई। हमें खत्म करने की साजिश रची गयी, इसलिए गठबंधन तोड़ने का फैसला किया।