स्थानीय होटल के सभागार में बिहार भाजपा के वरीय नेता व सूबे के सहकारिता सह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार की ओर से सर्वाधिक बजट गया के विष्णुपद एवं बोधगया को कॉरिडोर बनाने के लिए दिए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आभार जनसभा आयोजित कर विशेष आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बपेन्दर अग्रवाल डॉक्टर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह अनूप केडिया लोजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष डॉ करुणा सिंह भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता संतोष सिंह सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी मौजूद थे मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को 60000 करोड़ रुपए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए मिला है इससे गया ,बोधगया को ख्याति के अनुरूप विकास एवं सौंदर्यईकरण होगा साथ गया व्यावसायिक केंद्र भी बनेगा वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे इस तरह भाजपा की सरकार द्वारा लगातार विशेष कार्य कर के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है.