सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस नेता ने भी जताई आपत्ति, फिर खुर्शीद ने भी दी सफाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब से सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। सलमान ने बुधवार को रिलीज हुई अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ में आज के हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों के जिहादी इस्लाम वाली सोच से किया है। इस किताब का विमोचन बुधवार को पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किया। सलमान के किताब पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये बेवकूफी वाली बात है. नक़वी ने कहा कि जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है वही ऐसी बातें करते हैं।

बीजेपी के अलावा सलमान खुर्शीद के बयान पर कांग्रेस में ही विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने किताब में की गई उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”हम भले ही हिंदुत्व को हिंदू धर्म की मिलीजुली संस्कृति से अलग एक राजनीतिक विचारधारा मानकर इससे असहमति जताएं, लेकिन हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और जेहादी इस्लाम से करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है” दरअसल, जब से सलमान खुर्शीद का हिंदुत्व पर बयान आया है, भाजपा ने उन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया है. और अब तो उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

विवाद बढ़ने के बाद के बाद अब सलमान खुर्शीद ने किताब में की गई टिप्पणी पर सफाई दी है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि ”हिंदू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है, इसके लिए गांधीजी ने जो प्रेरणा दी है उससे बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती, कोई नया लेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं? कोई हिन्दू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा. मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और आईएसआईएस भी गलत है” बता दें कि किताब में की गई उनकी टिप्पणी पर विवाद बढ़ गया है।

Share This Article