NEWSPR डेस्क। भागलपुर के जगदीशपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत शोभा नाथ दास और निवास चंद्र ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनके बिचौलियों से तंग आ गया हूं। मैं 2007 में अपनी सेवा में बहाल हुआ था पुनः 2009 में मुझे प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार हटा दिया गया। फिर मुझे 2014 में नियुक्ति मिली और मैं अभी लगातार कार्यरत हूं। परंतु जिला शिक्षा पदाधिकारी ओर बिचौलियों के द्वारा कई शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति की गई।
बता दें कि मामला यहां तक तूल पकड़ता जा रहा है कि जगदीशपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत शोभा नाथ दास और निवास चंद्र की नौकरी खतरे में पड़ गई है। शिक्षकों ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के बिचौलिए हम लोगों से तीस लाख रूपये का डिमांड कर रहे हैं। हम लोगों की इतनी हैसियत नहीं कि इतना रकम मैं दे सकूं। इस बाबत कई पदाधिकारियों को आवेदन भी दिया गया परंतु इस पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर उचित कार्रवाई जल्द से जल्द नहीं होती है तो हम जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे बताते चलें कि दोनों शिक्षकों का सीधा सीधा निशाना जिला शिक्षा पदाधिकारी और नजदीकी रिश्तेदार यूं कहें तो बिचौलिए विवेकानंद पर जा रही है और वही दोनों शिक्षक का कहना है कि हम लोगों से मोटी रकम तीस लाख रुपए मांग रहे हैं।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर