सांसदों के निलंबन के विरोध में महागठबंधन के नेताओं के द्वारा बिहार शरीफ में निकला विरोध मार्च।

Patna Desk

 

146 सांसदों के निलंबन का विरोध अब राजनीतिक गलियारों में गूंज रही है तभी तो शुक्रवार को 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में महागठबंधन के नेताओं के द्वारा बिहार शरीफ में विरोध मार्च निकाला यह विरोध मार्च शहर में घूम-घूम कर डीएम कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महागठबंधन की आवाज को दबाना चाहती है।

तभी तो संसद भवन के अंदर हुए हमले जब महागठबंधन के सांसदों ने विरोध किया तो एनडीए ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभी 146 सांसदों को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा की एक सांसद 15 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग किया की अभिलंब सभी निलंबित 146 सांसदों का निलंबन वापस ले अन्यथा आने वाले समय में विद्रोह होगा।

Share This Article