सांसद सुशील कुमार सिंह को पर्चा चिपकाकर धमकी दिए जाने की हुई जमकर निंदा, राज्य सरकार से जताई उम्मीद।

Patna Desk

औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह को पर्चा चिपकाकर धमकी दिए जाने की निंदा की गई है। भाजपा के महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि नहर परियोजना कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुई जो मृत हो चुकी थी। सांसद ने ही इसकी लड़ाई लड़ी और केंद्र सरकार के माध्यम से करोड़ों रुपए की राशि आवंटित हुई। वर्तमान में नहर का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक संगठन ने नहर के बारे में कहा है कि यदि सांसद इसका कार्य नहीं कराते हैं तो उन्हें घूमने नहीं दिया जाएगा, इसका मतलब है कि उनकी भी अंतिम उम्मीद भी औरंगाबाद के सांसद ही हैं।

औरंगाबाद की जनता सांसद को चाहती है और सांसद भी अधिकतम समय क्षेत्र मे जनता के बीच व्यतीत करते है इसलिए उनके सबसे प्रिय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने की धमकी दिया गया है।विरोधी भी औरंगाबाद सांसद श्री सुशील कुमार सिंह को भागीरथ मानते है।महामंत्री ने कहा कि भागीरथ पुरुष की तरह औरंगाबाद के सांसद ने उत्तर कोयल नहर परियोजना का कार्य शुरू कराया और इसे अंजाम तक भी पहुंचाया जाएगा। इस दिशा में हर संभव प्रयास हो रहा है।राज्य सरकार का सकरात्मक सहयोग मिला तो जल्द कार्य पूरा होगा।

Share This Article