साइबर ठगी का नया तरीका,बैंकों में तानिया ऑटो मोबाइल के नाम से आया फर्जी ई-मेल और खातों से उड़ गए इतने पैसे…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अब साइबर ठगी ने एक और नया तरीका ढूंढ लिया है । अभी तक साइबर ठग आमजन को ही शिकार बना रहे थे, लेकिन अब वेस्ट यूपी के बैंकों पर भी उनकी नजर है। ठग बैंकों में फर्जी ई-मेल भेज रहे हैं। इसकी शुरुआत मेरठ के पंजाब नेशनल बैंक की बेगम ब्रिज शाखा से हुई है, जहां पर ई-मेल भेजकर 25 लाख 37 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इसके चलते ही शामली के लीड बैंक मैनेजर की ओर से सभी ग्राहकों और बैंक मैनेजर को सतर्क रहने की अपील की गई है।

अब साइबर अपराधियों ने बैंक से ही ठगी करना शुरू कर दिया है। दरअसल, मेरठ के पंजाब नेशनल बैंक की बेगम ब्रज शाखा में तानिया ऑटो मोबाइल के नाम से फर्जी ई-मेल भेजकर तीन अलग-अलग बैंकों में 25 लाख 37 हजार, 350 रुपये का भुगतान करा लिया था। जब बैंक का संदेश शोरूम मालिक के पास पहुंचा तो उन्होंने बैंक से जानकारी की। इसके बाद बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने साइबर थाना मेरठ में मुकदमा दर्ज कराया था।

Share This Article