NEWSPR DESK- घर में चोरी होती थी इस कारण से लोग बैंक में पैसे रखने लगें लेकिन अब बैंक में भी लोग चोरी करने से नहीं मान रहे।बता दे की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बुजुर्ग साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. साइबर फ्रॉड के शिकार हुए बुजुर्गों में लखनऊ के एक निजी स्कूल के निदेशक भी हैं, जिनका नाम जेपी मिश्रा है. जेपी मिश्रा के पास पिछले दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए एक कॉल आई थी जिसमें बताया गया कि आपका बेटा सीबीआई की गिरफ्त में है और बचाने के लिए तुरंत बताई गई जगह पर पहुंच जाएं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बल्कि कह दिया कि बेटे ने गलती की है तो उसे जरूर मारो और जेल भेज दो. क्योंकि वह जानते थे कि उनका बेटा इस वक्त कहां पर है.
लखनऊ के तमाम बुजुर्गों के पास लगातार ऐसी कॉल आ रही हैं. इसी के तहत हेल्प एज इंडिया और उन्नति फाउंडेशन की ओर से बुजुर्गों को जागरूक करने के लिए स्कूल के निदेशक की ओर से ही डिजिटल सेफ्टी पर एक कार्यशाला का आयोजन कराया गया जिसमें लखनऊ शहर के कुछ कई बुजुर्ग शामिल हुए. इसमें एक्सपर्ट के तौर पर आईं रश्मि मिश्रा ने बताया कि बुजुर्गों के साथ दो तरह से फ्रॉड होता हैं, एक मोबाइल फोन के जरिए और दूसरा लैपटॉप के जरिए. ज्यादातर बुजुर्ग मोबाइल फोन के जरिए फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं.