NEWSPR डेस्क। साउथ सिनेमा के जाने माने कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर 72 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि उनकी मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। काफी समय से वह कोरोना से संक्रमित थे जिसके बाद उनका इलाज हैदराबाद के आईजी अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और साउथ एक्टर चिरंजीवी ने भी उनकी मदद की। फिर भी वह न बच सकें और कल रात उनका निधन हो गया।
उनकी स्थिति गंभीर होने के बाद शिवा शंकर को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके बाद कल देर रात उनका निधन हो गया। बता दें कि शिवा शंकर साउथ सिनेमा का जाना माना नाम थे। यही वजह है कि उनकी मौत के बाद साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।
कोरियोग्राफर शिवशंकर का परिवार इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। ऐसे में वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो गए। उनका 75 प्रतिशत फेफेड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका था है। उनके अलावा उनका बेटा भी कोविड के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।