खबर है सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के सदवारा गांव की जहाँ मंगलवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी| बताया जा रहा है कि तीनों लोगों की मौत जहरीला खाना खाने से हुइ है| हम आपको बात दें की रात को सभी ने घर में बनी मछली खायी थी जिसमे गलती से थाइमेट मिले सरसों के प्रयोग की आशंका भी जतायी जा रही है| ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सुभाष राय सोमवार की शाम दरियापुर के गरीबा चौक बाजार से मछली लेकर आये थे और खुद ही उसे बनाया था| इसके बाद परिवार के चारों लोगों ने खाना खाया जिसके कुछ देर बाद ही सभी की तबियत बिगड़ने लगी और परिवार के दो लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े| ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी वाहन से उन्हें अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया| एक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है|
परिवार के तीन जनों की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है| यह घटना जांच के घेरे में है| घटनास्थल से थाइमेट बरामद किया गया है| गांव वालों का कहना है कि थाइमेट खेती में कीटनाशक के रूप में प्रयोग किया जाता है| मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है हालांकि खाना खाने के बाद ही परिवार वालों की तबियत बिगड़ने लगी थी| कुछ लोग मछली में ही जहर होने की बात कह रहे हैं |
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकी टीम मौके पर पहुंची और मछली व थाइमेट को जब्त कर लिया| अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है|पुलिस का कहना है कि मौके पर मिले खाद्य पदार्थों की लैब में जांच करायी जायेगी जिसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी|