NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन मास के अंतिम सोमवार को लेकर शनिवार को अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घांटो में हजारों कांवरियों ने गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए बोलबम के जयकारों के साथ देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुए।
वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार डाक बम पुरुष 1055, महिला डाक बम 8,57529 समान्य कांवरिया अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर देवघर रवाना हुए हैं। इसको लेकर नगर परिषद द्वारा गंगा घाटों में युद्ध स्तर से साफ-सफाई अभियान एंव सडक पर पानी टेंकर से पानी छिडकाव प्रतिदिन कराया जा रहा है। बाहर से आनेवाले कांवडियों को तपतपाती धुप से पैर मे राहत मिल सके।
इसके साथ ही थानाध्यक्ष लाल बहादुर, सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु के द्वारा गंगा घाट मे कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा गंगा घाट में मॉनिटरिंग करते हुए कांवरियों को कोई परेशानी न हो। इसके लिये सभी कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों को भी हिदायत दी गयी।
भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट