सावन की अंतिम सोमवारी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, शिवभक्तों के जयकारों से गूंज उठी बाबा गरीबनाथ की नगरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार यानी आज सावन के पावन महीने की अंतिम और चौथी सोमवारी है। इस मौके पर बाबा गरीब नाथ मंदिर मे आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया है। बोल बम के नारों से उतर बिहार का देवघर कहा जाने वाला मुजफ्फरपुर शहर गूंज उठा। पूरा शहर कांवरिया केसरिया रंग से रंग चुका है।

आखिरी सोमवारी को लग्भग 1लाख 50 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक किया। बता दें की आखरी सोमवारी को एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने भी मुजफ्फरपुर में अमन चैन बरकरार रखने को लेकर दंडवत करते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे।

श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है। किसी भक्त को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिये जिला प्रशासन के साथ साथ मंदिर प्रशासन और सेवा दल के लोग शिव भक्तों के सेवा में दिन रात जूट हुए है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article