सावन की दूसरी सोमवारी पर मुंगेर के तारापुर के रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे उमड़ी भक्तो की भीड़

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – मुंगेर के तारापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रणगांव में श्री श्री रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर अवस्थित है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने इसका निर्माण कराया था. यह मंदिर छोटी देवघर के नाम से भी विख्यात है। मुंगेर के रणगांव स्थित रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं गर्भ ग्रह में प्रवेश करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती दिखी.रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर की गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग भी देवघर के बाबा बैद्यनाथ जैसा है और यहां की मान्यता भी लगभग देवघर जैसी ही है. यहां शादी-विवाह सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया जाता है।

सावन के पवित्र महीने में महादेव के अनन्य भक्त और उनकी सवारी भगवान नंदी की पूजा विशेष परंपरा है. भगवान राम जी की पूजा कर श्रद्धालु जो कान में बोलकर मन्नत मांगती है। उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। वही आज रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर की गर्भ गृह में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालु इंतजार करते नजर आए. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा का भी मंदिर में पुख्ता इंतजाम किया गया था. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कार्यकर्ता लगे रहे। रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के लिए युवाओं की भी भीड़ दिखी. मां पार्वती की गर्भ गृह में प्रवेश के लिए कतार में खड़े होकर इंतजार करते रहे. सावन की दूसरी सोमवारी पर युवाओं ने भी जलाभिषेक किया।

Share This Article