सावन के दुसरे सोमवारी को लेकर हजारों कांवरिया अजगैविनाथ धाम से गंगा जल लेकर बैधनाथ धाम के लिए हुए रवाना।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में सावन के दुसरी सोमवारी को लेकर हजारों कांवरियों ने अजगैविनाथ उत्तर वाहनी गंगा जल लेकर देवघर बैधनाथ धाम रवाना हुए| आपको बताते चले कि बिहार, झारखंड, बंगाल , नेपाल सहित अन्य जगहों के कांवरिया बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के रूप व कांवर एंव दाड़ी देकर बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिए बोल बम, हर हर महादेव के साथ अजगैविनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना हो रहे हैं| वही शिव भक्तों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करने पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अजगैविनाथ धाम से गंगा जल लेकर देवघर बैधनाथ धाम पैदल यात्रा एंव वाहन यात्रा करते हैं| इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी विभाग के द्वारा अजगैविनाथ धाम से कच्ची कांवरिया पथ में दिन रात सुरक्षा व्यवस्था एंव स्वास्थ्य व्यवस्था, सहित अन्य व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है| जिससे बाहर से आने शिव भक्त कांवरियों को कोई परेशानी न हो सके|

 

Share This Article