सावन के पावन महीने में पहली सोमवारी, मंदिरों में उमरा भक्तों का भीड़।

Patna Desk

 

आज सावन महीने का पावन सोमवार का व्रत है और आज पूरा बिश्व देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना में लगा हुआ है और लोग अपने आराध्य देव भगवान भोले को आज के दिन पूजा अर्चना और जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है । मान्यता है कि इस महीने विधि विधान से पूजा,पाठ करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है,हिंदू मान्यता के अनुसार सावन पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा।इस साल सावन 59 दिनों का है,जिसमे 8 सोमवारी पर रहा है आज पहला,सोमवारी के लेकर बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी में सावन के पहला दिन सोमवारी लेकर अरेराज सोमेश्वर नाथ मंदिर,हर शहर, गांव के छोटी बड़ी शिव मंदिरों में सुबह से शिव भक्तों, बच्चे,महिला,का भीड़ नजर आ रहा है। वही शिव भक्तों का लम्बी लाइन लगा कर बोल बम, जय शिव का नारा लगा रहे है हाथो में लोटा,लोटिया में जल में बेलपता,फूल लेकर लम्बी कतारों में नजर आ रहे है। वही पुलिस प्रशासन द्वारा हर शिव मंदिरों को सुरक्षा के लिए पूरा इंतजाम किया गया है,ताकि कोई घटना नही हो सके।

आज सोमवरी के दिन मोतिहारी शहर के हिंदरी बाजार के राधा सिकरिया के कैम्पस में एक शिव मंदिर में बगल में अवष्टित रुद्राक्ष से बनी बिशाल शिवलिंग के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है और लोग यहां रुद्राक्ष से बनी शिवलिंग का पूजन अर्चन कर रहे है ।ऐसी मान्यता है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के सबसे प्यारे चीजों में से एक है और यही कारण है कि भगवान शिव रुद्राक्ष को अपने गले व शरीर पर धारण करते है ।

Share This Article