सासाराम लोकसभा का मतमतगणना सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती चालू

Patna Desk

 

NEWSPR DESK : कैमूर-सासाराम में लोकसभा सीट के लिए मतगणना चालू हो चुका है। मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है। सभी केंद्रों पर तीन परत में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। तीनों परत में अलग-अलग स्तर के सुरक्षा बल तैनात हैं। पहली पंक्ति में ज्यादातर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान है। दूसरी परत में बीसैप और जिला बल के जवान और तीसरी परत में स्थानीय और जिला बल के जवान तैनात है।

चुनाव कराने के लिए बाहर से बुलाई गई केंद्रीय सुरक्षा बलों की 153 कंपनियों को भी संबंधित जिलों में ही रोक दिया गया है। जहां केंद्रीय बलों की कमी है, वहां दूसरे स्थान या जहां संख्या अधिक है, वहां इन्हें भेज दिया गया है ताकि मतगणना केंद्रों पर तैनाती में इनकी कोई कमी महसूस नहीं हो। इसके अतिरिक्त बीसैप के भी सभी जवानों की तैनाती आवश्यकता केअनुरूप कर दी गई है।

सासाराम लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कैमूर जिले के मोहनिया बाजार समिति मे काउंटिंग प्रक्रिया चालू है। इस दौरान रामगढ़ बक्सर जाने वाली रोड को पूरे तरीके से सील किया गया है। इस रास्ते पर गाड़ियों का परिचालन पूरे तरह से बंद रहेगा। यह बंदी सुबह 6 बजे से मतगणना की समाप्ति तक लागू है। इस व्यवस्था से अग्निशमन, एम्बुलेन्स, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, मतगणना कार्य से जुड़े वाहनों, पास धारक वाहनों और अन्य अनिवार्य सेवा के वाहन बहाल रहेंगे।

इसी तरह मतगणना कर्मी के वाहन मतगणना काउंटिंग कैंपस में लगे हुए। इन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मेंनगेट के अंदर कैंपस के खाली मैदान में की गई है। यहां से मतगणना अभिकर्ता पैदल काउंटिंग हाल तक गए।

Share This Article