NEWSPR डेस्क। बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर, मल्टी परपस असिस्टेंट संघ अपने विभिन्न मांगो के समर्थन में पूरे बिहार भर में काली पट्टी बांध कर विरोध जता रहे हैं। संघ द्वारा मांगों को लेकर सरकार से लगातार पत्राचार करने के बाद भी उनकी मांगों को अनसुना करने व किसी तरह की सूचना प्राप्त नहीं की जा रही है।
मांगों में संविदा कर्मियों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने, वेतन बढ़ोतरी, गृह जिला के आसपास के जिला में स्थानांतरण करने से संबंधित मांगों को पूरा नहीं होने की स्थिति में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के सभी एसडब्ल्यूओ, एमपीए 07 सितंबर तक काली पट्टी लगा कर अपने दैनिक कार्यों का निर्वहन करते हुए विरोध जता रहे हैं।
संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आकाश सिंह के कहा कि सभी मांगों को बिहार विकास मिशन व बिहार सरकार निर्धारित तिथि तक पूर्ण नहीं करती है तो सभी कर्मी (एसडब्ल्यूओ, एमपीए) सामूहिक हड़ताल पर डटे रहेंगे। वहीं संघ के पुर्वी चम्पारण जिला सचिव राहुल ने कहा कि बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर, मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया है कि अपनी मांगों से संबंधित पत्राचार पूर्व में भी बिहार विकास मिशन बिहार, पटना, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को किया गया है। लेकिन अभी तक उक्त मांगों पर बिहार विकास मिशन के द्वारा सिर्फ मौखिक रूप से आश्वासन ही दिया जाता रहा है। इस दौरान सभी जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कर्मी मौजूद रहे।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट