सिकंदरपुर में मारपीट व गोलीबारी मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -कैमूर, गोलीबारी और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया यह कार्रवाई कैमूर जिले के चैनपुर थाने की पुलिस ने की है। पुलिस ने चैनपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में चार को गिरफ्तार की हुई है।

जिस में सिकंदरपुर गांव निवासी सरदार खान का बेटा भुटी खान उर्फ जुल्फिकार खान,इलियास अंसारी का बेटा बरकत अंसारी उर्फ बरकत जावेद,स्व अजीज जमा खान का बेटा अछू खान और स्व लियाकत अली खान का बेटा बभर खान उर्फ बद्दु खान को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में चैनपुर पुलिस में कई अज्ञात लोगों को भी पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से 12 बोर का दो खोखा, बिलाल खान के घर से 12 बोर का तीन खोखा, खलील खान के मुर्गी फॉर्म से 12 बोर का 11 खोखा व तीन कारतूस व बरकत अंसारी के छत से बगैर मैग्जीन का एक देशी पिस्टल बरामद किया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को थाना ले जाया गया। थाने में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई करते हुए सभी का मेडिकल जांच कराया गया। मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Share This Article