सिक्खों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Patna Desk

29 दिसंबर 2022 को सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिहं की जयंती मनाई जाएगी. वीर बहादुर और कवि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. सिक्खों के 10वें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती के मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने बधाई व शुभकामनाएं दी.धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले गुरु गोविंद सिंह जी ने दूसरों के जीवन में प्रकाश लाने और उनका कल्याण करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. गुरू गोबिंद सिंह की जयंती को देश भर में प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है.

गुरु गोबिंद सिंह ने ही खालसा पंथ की स्थापना की थी और सिखों को जीवन जीने के लिए पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने के लिए कहा था. हर खालसा सिख को इन पांच ककार का पालन करना जरूरी है. प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय के लोग भजन, कीर्तन, लंगर, अरदास आदि का आयोजन करते हैं. इस खास अवसर पर अपने गुरु को याद कर आप भी रिश्तेदारों और दोस्तों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Share This Article