सिपाही भर्ती के पांचवे चरण की परीक्षा में 4646 में से 3133 परीक्षार्थियों ने दिया परीक्षा, 1513 रहे अनुपस्थित

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – कैमूर,केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवा चरण रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर कुल 4646 परीक्षार्थियों में 3133 ने परीक्षा दिया। जबकि 1513 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान सभी सेंटरों पर नियमित रूप से जिला प्रशासन एवं पुलिस की पैनी नजर रही। कदाचारमुक्त एवम् शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अनुमंडलपदाधिकारी भभुआ के द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 गज के परिधी में सुबह 8: बजे से परीक्षा की समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहा।

उड़नदस्ता दल के दण्डाधिकारी एवम् पुलिस पदाधिकारी ने अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक स्वयं भी सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उप विकास आयुक्त कैमूर ज्ञान प्रकाश और डीएसपी हेडक्वार्टर गजेंद्र प्रसाद,जो पूरी परीक्षा के वरीय प्रभारी हैं, भी सुबह से सभी सेंटरों का जायजा लेते दिखे।

Share This Article