सिपाही भर्ती में उम्र और हाइट की छूट देने के लिए अभ्यर्थियों कहा कमरा मांग पुरी नहीं होने पर 2024 में बता देंगे

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- सिपाही भर्ती में उम्र और हाइट की कमी के मांग को लेकर कहा की बिहार में 3 साल के बाद सिपाही पद की वैकेंसी आई है।
बिहार के इतिहास में पहली बार इस तरह की वैकेंसी आई है।

इसलिए मैं बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूं। वही सरकार से मांग किया है कि इतना बड़ा दिल दिखाए हैं तो अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दीजिए क्योंकि सरकार का ही गाइडलाइन है की अधिकतम उम्र सीमा में छूट देनी चाहिए। क्योंकि उम्र किसी का स्थिर नहीं रहता है।

 

सभी तरह की वैकेंसी आती है लेकिन जो वैकेंसी रेगुलर नहीं होती है उसमें अधिकतम उम्र छूट देनी चाहिए। सेंट्रल सरकार की भी वैकेंसी आई है तो उसमें कोरोना को लेकर उम्र सीमा में छूट दी गई है। बिहार में भी कोरोना और 3 साल के बाद वैकेंसी आई है तो सरकार से मांग है कि उम्र में अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाए। हजारों अभ्यर्थी पुलिस विभाग में भर्ती होकर राज्य की सेवा करना चाहते हैं ।

 

साथ ही कहा कि मीडिया के माध्यम से और सरकार के अधिकारियों के माध्यम से बात रखेंगे। यदि सरकार हम लोगों की बात नहीं मानती है तो आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं महिला अभ्यर्थियों की भी मांग है बिहार पुलिस में जो बहाली आई है हम लोगों की हाइट बिहार पुलिस में पूरी नहीं हो रही है। उसमें सारे कैटेगरी की लड़कियों की हाइट 155 सेंटीमीटर रखी गई है ।

 

हजारों लड़कियों की हाइट 155 सेंटीमीटर नहीं है। सरकार यदि हाइट की कमी नहीं करती है तो इतनी बड़ी बहाली से हजारों लड़कियां वंचित रह जायेंगी। यदि हाइट की वजह से लड़कियां वंचित रह जाएंगे तो उनके लिए दुर्भाग्य की बात है। सरकार ने भी आश्वासन दिया था लड़कियों के लिए हाइट में कमी करेंगे। अब लड़कियों की मांग है कि सरकार अपने अस्तर से हाइट में कमी करें, ताकि हम लोग बिहार पुलिस ने बहाली से वंचित नहीं रहे।

 

Share This Article