सिमा सुरक्षा बल के लिए आवेदन जारी, इतने तारिक तक कर सकते है आवेदन…

Patna Desk

NEWSPR DESK- सरकरी नौकरी के इच्छुक के लिए ये बड़ी खबर है ।सीमा सुरक्षा बल  में ऑफिसर की नौकरी पाने का सपना हर कोई देखता है. अगर आप भी इस सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2024 की परीक्षा को पास करना होगा. इसके लिए यूपीएससी ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

बता दे की यूपीएससी के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 186 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को निर्धारित है.

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए.

उम्मीदवार जो भी सीमा सुरक्षा बल (BSF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि महिला उम्मीदवारों और एससी/एसटी वर्ग से संबंधित लोगों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Share This Article