सिर्फ सौ रुपए में उज्ज्वला योजना में मिल रहा था अतिरिक्त सिलेंडर, जानें क्या है पूरा गड़बड़झाला

Sanjeev Shrivastava

कैमुरः उज्ज्वला योजना में सिर्फ सौ रुपए अधिक देकर अतिरिक्त सिंलेडर प्राप्त कर सकते हैं। उक्त व्यवस्था कैमुर की आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। मामले में पुलिस के द्वारा की गई  कार्रवाई के बाद इस गड़बड़झाले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आंगनबाड़ी सेविका और कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया महिलाओं द्वारा एक महिला को पकड़ कर थाने को सुपुर्द किया गया है। जिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सिलेंडर दिलाने के नाम पर सौ रुपया अधिक देने की मां की जा रही थी। इस पूरे गड़बड़झाले में महिला के साथ एक कंप्यूटर ऑपरेटर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, सत्यता क्या है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से भी जानकारी लिया जा रहा है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

Share This Article