सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है उनकी मांगें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फ़ॉर जस्टिस के बैनर तले आरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी कई मांगों को लेकर धरना दिया। बता दें कि उन्होंने अग्निपथ योजना वापस लेने,60 साल के अधिवक्ताओं को पेंशन देने, युवा अधिवक्ताओं को ₹5,000 का स्टीफेंड देने सहित खाली पड़े न्यायमित्र के पदों पर अधिवक्ताओं को बहाल करने की मांग की है।

अधिवक्ताओं ने तमाम मांगों को पूरा करने के साथ ही पिछले दिनों पटना के नेपाली नगर में बुलडोजर द्वारा मकानों को तोड़े जाने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ये गलत कार्य किया जा रहा। लोगों को उनके घरों से बेदखल किया जा रहा। घरों को तोड़ दिया गया है। इसपर रोक लगना चाहिए। इसके अलावा अग्निपथ योजना वापस लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य अंधेरे में डूब जाएगा। वहीं अधिवक्ताओं को सही तरीके से पेंशन देने की बात कही। इसके अलाना न्यायमित्र के पदों पर अधिवक्ताओं को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article