भागलपुर, शहरी क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं से जनता बेहाल है जल निकासी व जलजमाव की समस्या का स्थानीय निदान तक नहीं होता है जल समस्या को लेकर पार्षदों के साथ जनता के साथ तू तू मैं मैं की नौबत आ रही है जहां तक हर रोज गाली गलौज तक पार्षद को सुनना पड़ता है वार्ड में मानसून पूर्व नालों की उड़ा ही नहीं हुई और नगर कर्मियों ने जन समस्या को दरकिनार कर दिया ऐसे में अजीज होकर मंगलवार को वार्ड 42 के पार्षद सरयुग शाह नगर निगम में अपना इस्तीफा पत्र मैं डॉक्टर वसुंधरा लाल को सोते हैं उन्होंने कहा जब हमें नगर निगम से किसी तरह की सहयोग नहीं मिलेगी तो हम जनता की सेवा कैसे करेंगे वही अभी तक वसुंधरा लाल ने सरयुग शाह के दिए इस्तीफा पत्र पर निर्णय नहीं लिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्षद का इस्तीफा पत्र स्वीकार किया जाता है या नगर निगम के नियमों में बदलाव किया जाता है।