मनोहर कुमार
बेगूसराय। जमीनी विवाद में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक 6 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा की है। गोलीबारी का आरोप सीआरपीएफ के जवान पंकज सिंह पर लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बिशनपुर निवासी राजीव सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व हेमरा में भी जमीन लेकर अपना घर बनाया था। लेकिन हाल के दिनों में सीआरपीएफ के जवान पंकज सिंह के द्वारा भी वहां पर थोड़ी जमीन खरीदी गई । जमीन खरीदने के बाद पंकज सिंह ने राजीव सिंह एवं उनके भाई संजय सिंह के रास्ते को बंद करने का प्रयास किया जिसका इन लोगों के द्वारा विरोध किया जाने लगा। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इसी से आक्रोशित होकर देर शाम पंकज सिंह एवं उनके आधे दर्जन से अधिक साथी शराब पीकर पहुंचे और पहले धमकाने लगे और उसके बाद इन लोगों ने लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
मासूम के पिता पर चलाई थी गोली
पंकज सिंह के द्वारा पीड़ित बिक्रम राज के पिता राजीव कुमार को निशाना बनाया गया था लेकिन गोली बिक्रम राज को जाकर लग गई । आनन-फानन में परिजनों के द्वारा बिक्रम राज को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद सूचना मिलते ही तत्क्षण पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है लेकिन तब तक आरोपी पंकज सिंह एवं उसके साथी मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी पंकज सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।