NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कल दिल्ली में चल रही एनडीए की बैठक खत्म हो गई है। तमाम तरह के कयासों के बीच जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत 20 नेताओं के समर्थन से नरेंद्र मोदी को एक बार फिर एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। एनडीए आगामी 7 जून को राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने के दावा पेश करेगी।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद यह बात सामने आई थी कि एनसीपी चीफ शरद पवार ने नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से बात की है और इंडी गठबंधन नें शामिल होने का ऑफर दिया है हालांकि बाद में पवार ने साफ किया कि उनकी बात न तो नीतीश से हुई है और ना ही नायडू से ही किसी तरह की कोई बात हो सकी है।