NEWSPR DESK- 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होता है ।बता दे की तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब पक्ष और विपक्ष चौथे चरण के चुनाव प्रचार में लगी है। बता दे की इसी क्रम में लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी के साथ साथ जेडीयू ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है। मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को दरभंगा में एनडीए के साझा उम्मीदवार बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे।
दरअसल, तीसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब चौथे चरण के चुनाव को लेकर तमाम सियासी दलों ने आज से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। चौथे चरण में आगामी 13 मई को बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में आगामी 13 मई को जिन पांच सीटों पर वोटिंग होनी है, उसमें दरभंगा भी शामिल है