सीएम नीतीश कुमार ने मशहूर शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी के निधन पर जताया शोक

Sanjeev Shrivastava

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशहूर शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि उर्दू जुबान और शायरी को नई ऊचाईयां देने में स्व. गुलजार देहलवी का महत्वपूर्ण योगदान था।

उर्दू शायरी और साहित्य में योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था । 25 मार्च 2017 को पटना में आयोजित जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। वे मृदुलभाषी व्यक्ति थे। उनके निधन से सांस्कृतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है ।

साथ ही सीएम ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों
को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Share This Article