NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम स्कूलगिरी में एक सीनियर आईएएस द्वारा दिया गया अजब-गजब बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में एक स्कूली छात्रा ने आईएएस अधिकारी से पूछा कि, क्या सरकार सेनेटरी पैड कम दामों में दे सकती है? इस पर आईएएस अधिकारी ने झुंझलाते हुए कहा कि, लोगों की मांग का कोई अंत नहीं है। लोग हमेशा कुछ न कुछ मांगते रहेंगे। कल को वह कंडोम भी मांगने लगेंगे। इस बयान पर अब मुख्यमंत्री नीतीश ने भी एक्शन लेने का फैसला ले लिया है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच के बाद उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा कि मैं तो खुद बिहार में महिलाओं के लिए इतने सारे काम किये हैं। कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। महिलाओं के लिए कार्य किए जा रहे हैं। दरअसल छात्रा ने हरजोत कौर बम्हरा से पूछा था कि सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड क्यों नहीं देती। इस पर हरजोत कौर छात्रा पर भड़कते हुए कहा कि आज सरकार से फ्री में सेनेटरी पैड की मांग कर रही हो, कल जींस मांगोगी और फिर परिवार नियोजन के लिए कंडोम मांगोगी। इसके बाद महिला आईएएस अपने बयान पर घिर गयी है।