NEWSPR डेस्क। अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले तीन दिनों से छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध के समर्थन में राजद की बुलाई गई बिहार बंद का असर सुपौल में नही दिखा। ये नज़ारा है जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक का, जहाँ आज बंदी के दिन आम जन जीवन सामान्य रहा।
रोज की तरह यातायात सामान्य रूप से चल रही है। बाजार की दुकानें सभी खुली हुई है। जबकि प्रशासन के द्वारा व्यापक तरीके से बंदी के मद्देनजर जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीँ राजद नेता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने बताया कि हमलोगों का नैतिक समर्थक छात्रों के साथ है। यदि उन्हें लगता है कि उनके भविष्य के साथ केंद्र सरकार ने छल करते हुए अग्निपथ योजना लाई है, तो हम छात्रों के साथ हैं। उनके भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ न करें। इसके साथ ही छात्रों से भी अपील करते हैं कि अपना इस योजना का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से करे, सरकारी संपत्ति को नुकसान न करें।
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट