कैमूर डीएम सावन कुमार द्वारा जिले में चल रहे गर्म हवा को देखते हुए कैमूर जिले के सरकारी व निजी विद्यालय जिसके अंतर्गत पूर्व प्राथमिक कक्षा एवं आंगनबाड़ी केंद्रों मे सुबह 10:45 बजे तक स्कूल संचालन करने का आदेश जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश में डीएम ने बताया है कि मौसम में आए बदलाव के कारण वर्तमान स्थिति में तापमान में वृद्धि हुई है।
अत्यधिक तापमान की वजह से गर्म हवाएं चल रही है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों जिसमें पूर्व प्राथमिक कक्षा एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्वाहन 10:45 के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूं। विद्यालय प्रबंधन को द्वारा निर्देश दिया जाता है कि वे उपरोक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को दादा अनुसार निर्धारित कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त आदेश 24 अप्रैल से लागू होगा।