“सुभद्रा कुमारी चौहान” की जयंती पर “महादेवी वर्मा” की तस्वीर लगाकर फंस गए मंगल पांडेय, तेजस्वी ने की खिंचाई, कहा – नकलची मंत्री

PR Desk
By PR Desk

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तेजस्वी यादव के निशाने पर रहे हैं। कभी विधानसभा में कोरोना टेस्टिंग को लेकर झूठे आंकड़े दिखाने को लेकर, कभी अस्पतालों की खराब व्यवस्था को लेकर मंगल पांडेय लगातार आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। अब एक बार फिर तेजस्वी यादव ने उनकी खिंचाई की है। हालांकि इस बार मामला बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नहीं, बल्कि उनके ज्ञान को लेकर था।

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ने सुभद्रा कुमारी चौहान की जंयती पर शुभकामनाओं से भरा एक पोस्टर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था। लेकिन, इस पोस्टर में सुभद्रा कुमारी चौहान की जगह महादेवी वर्मी की तस्वीर लगी हुई थी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संदेश में सुभद्रा की जगह“शुभद्रा” लिख दिया था। जिससे मंगल पांडेय तेजस्वी के निशाने पर आ गए।

तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार के स्वास्थ्यमंत्री कभी मेरा ट्वीट कॉपी-पेस्ट करते है,मीटिंग बीच कभी टिकटोक तो कभी मैच स्कोर में व्यस्त रहते है।अब देखिए सुभद्रा कुमारी चौहान की जयंती पर महादेवी वर्मा जी का फोटो चिपका दिए है। नकलची मंत्री @mangalpandeybjp जी, सुप्रसिद्ध कवयित्री “शुभद्रा” नहीं “सुभद्रा” है।

Share This Article