सुलतानगंज अंचल कार्यालय में दलालों का जमावड़ा।

Patna Desk

 

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरा गांव के रहने वाले अशोक कुमार ठाकुर से भूमिहीन महिला को वासीगत पर्चा दिलाने के नाम पर अंचल कार्यालय सुल्तानगंज के बिचौलिया विजय यादव के द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले को लेकर जहांगीरा गांव के रहनेवाले अशौक कुमार ठाकुर ने भागलपुर के वरीय अधिकारी डीसीएलआर व कमिश्नर को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया है कि मैं जाति का नाई हूं |और भूमिहीन हूं| और बिहार सरकार की 5 डिसमिल जमीन पर बांस का चचरी बनाकर विगत 25 वर्षों से रहते आ रहा हूं| भूमिहीन होने के नाते अंचल कार्यालय सुल्तानगंज में बासीगत पर्चा हेतु आवेदन दिया था| अंचल अधिकारी व अंचल कर्मचारी व अंचल अमीन द्वारा मेरा कागजात तैयार कर भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भागलपुर को भेजा गया |भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु अंचल कार्यालय को निर्देश दिए| सुल्तानगंज अंचल के दलाल विजय यादव मेरे कागजात लेकर घर पर आए तथा बोले इसमें आपको 1 लाख 50 हजार रुपये लगेगा| सीओ साहब हमें जांच करने भेजा है| जब उनके हाथ में अपना कागजात देखा तो मुझे यकीन हुआ कि शायद मेरा काम हो जाएगा| मैं जैसे तैसे किसी तरह 55 हजार रुपये इंतजाम कर अपने घर पर ही विजय यादव को दिए |विजय यादव सीओ शंभुशरण राय से फोन पर बात चित भी करा दिए कि काम कर देंगे| फुल जमा कर दीजिएगा | मेरे पास पैसा नहीं हो सकने के कारण मैं असमर्थ रहा| इसलिए विजय यादव आज तक मुझे बरगला रहे हैं| मैं ठगी का शिकार हो गया हूं| इसके लिए भुमिहिन को बासीगत पर्चा निर्गत करते हुए | बिचौलिया पर उचित कानूनी कार्रवाई कि मांग किया गया है| गौरतलब है कि मोदी टोला गांव के रहने वाले विजय यादव अंचल सुलतानगंज में दलाली कर कई लोगों से मोटी रकम की अवैध वसूली करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर लेने की बात कही जा रही है| जो पैसा का लेने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है| इस बात को लेकर भागलपुर के वरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया| लेकिन अंचल कार्यालय के कर्मी द्वारा उनका बचाव करते हुए वरिय पदाधिकारी को गुमराह करने की बात भी कही जारी है| जबकि विजय यादव को किसी भी समय अंचल कार्यालय व अंचल अधिकारी आवासों में देखा जा रहा की बात कही गई| जो खुलेआम पैसा का लेन देन कर दाखिल खारिज को अस्वीकृत व स्वीकृत अंचल पदाधिकारी के द्वारा कराया जा रहा की भी बात लोगों के द्वारा कही जा रही है |

वही वरिय अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण करने पर इसका सारा मामला का भंडाफोड़ हो सकता है की बात कही गई| इसकी शिकायत बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पटना, को भी सूचना भी दी गई है| लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई विभाग के द्वारा नहीं की गई है| जिससे अंचल सुलतानगंज में दलालों का खुलेआम दुकानदारी होते देखी जा रही है की बात कही गई|

Share This Article