सुलतानगंज विधानसभा बुथ संख्या 192 पर ग्रामीणो ने लोगो वोट का बहिष्कार,ग्रामीणो ने वोटरो की कर दी पिटाई

Patna Desk

 

भागलपुर- सुलतानगंज विधानसभा बुथ संख्या 192 पर ग्रामीणो ने वोट का बहिष्कार किया है । वही दुसरे गांव के 06 लोगो ने वोट डाला। वोट डालकर निकले तो ग्रामीणो ने वोटरो की पिटाई करने लगे।

जिसके बाद पुलिस ने सभी वोटरो को ग्रामीणो के चंगुल से छुडाया । जिसमे पुलिस और ग्रामीण में झड़प हो गई । झड़प में एक युवक का सर फट गया । ग्रामीणो का आरोप ह पुलिस ने पिटाई किया। जिसके बाद थोडी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। सुचना पाकर डीएसपी चन्द्रभुषण ग्रामीणो को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अभी तक वोट डालने से इनकार कर रहे है । मात्र 07 वोट ही अभी तक गीर पाया है।

Share This Article