सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का दिल्ली एम्स में निधन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- दिल्लीः सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन का दिल्ली में झंडोत्तोलन के उपरांत निधन हो गया है। उन्होंने नई दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली।

 

सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई उसके बाद एम्स में भर्ती करवाया गया था। दो दिनों पहले ही पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। बिंदेश्वर पाठक ने वर्ष 1970 में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की थी।

 

बिंदेश्वर पाठक की पहचान बड़े भारतीय समाज सुधारकों में से शुमार थी। सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की, जो मानव अधिकारों, पर्यावरण स्वच्छता, ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों, अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए काम करती है।

 

सुलभ शौचालयों को किण्वन संयंत्रों से जोड़कर बायोगैस निर्माण का अभिनव उपयोग किया, जिसे उन्होंने तीन दशक पहले डिजाइन किया था। अब दुनिया भर के विकासशील देशों में स्वच्छता के लिए एक पर्याय बन रहे हैं। उनके अग्रणी काम, विशेष रूप से स्वच्छता और स्वच्छता के क्षेत्र में, उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं।

Share This Article